नोएडा, 26 मई 2024. (परिकल्पना समय प्रतिनिधि) पश्यंती सुप्रसिद्ध कथाशिल्पी रामबाबू नीरव का प्रथम उपन्यास है. जिसका लोकार्पण 14 मई 2014 को पुपरी, सीतामढ़ी (बिहार) में आयोजित एक भव्य साहित्यिक समारोह में किया गया था. श्री नीरव इन दिनों नोएडा में हैं. नोएडा सेक्टर -19 की सांस्कृतिक संस्था "नोएडा सुर संगीत क्लब" के पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ सदस्यों ने "पश्यंती के प्रकाशन" के दसवें वर्षगांठ पर उन्हें तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुचित्रा नीरव के सम्मान में अभिनंदन समारोह सह वेलफेयर का आयोजन नोएडा सेक्टर 19 के सार्वजनिक पार्क में किया. इस संस्था के संरक्षक श्री भोजराज, श्री आर. के. सिंह, श्री वीरेंद्र सक्सेना, श्री बी. डी. सिंह, श्री विकास कुमार, श्रीमती माही आदि ने पुष्प माला एवं अंग वस्त्र प्रदान कर श्री नीरव तथा श्रीमती नीरव को सम्मानित किया. इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सक्सेना ने सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए कहा -"नीरव जी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी कृतियों के द्वारा समाज की सच्ची तस्वीर हमारे सामने रखी है. इसके साथ ही इन्होंने समाज को नयी दिशा देने का अपना लेखकीय धर्म निभाया है. ये बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. एकसाथ कहानीकार, 

,नाटककार, गीतकार, उपन्यासकार और रंगमंच कलाकार के साथ साथ निर्देशक भी हैं." श्री भोजराज ने नीरव जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये इतने सहज, सरल और अनोखे व्यक्ति हैं, जिन्हें देखकर लगता ही नहीं कि ये उच्च कोटि के साहित्यकार भी हो सकते हैं. मॉं सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी से नोएडा आकर इन्होंने अल्प समय में ही हम सबों का दिल जीत लिया है." श्री आर के सिंह ने कहा कि हम नोएडावासी नीरव जी को अपने बीच पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं." नोएडा सुर संगीत के वरिष्ठ गायक श्री अनिल जी ने कहा कि नीरव जी ने अबतक चालीस पुस्तकें लिखकर इतिहास रच दिया है. हमलोग इन्हें अपने बीच पाकर आह्लादित हैं और इनके दीर्घायु की कामना करते हैं. युवा गायक श्री कैलाश जैन ने कहा कि हमारे लिए सबसे प्रसन्नता की बात यह है कि आज श्री नीरव के साथ उनकी धर्म पत्नी श्रीमती नीरव ने भी हम अलमस्त शायरों और दीवानों की टोली में शामिल होकर इस महफिल की रौनक में चार चाँद लगा दिया है. श्री संजीव प्रताप राव के अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन सचमुच नोएडा सुर संगीत क्लब के लिए गौरव का दिन है. आज हमारे बीच राष्ट्रीय स्तर के साहित्यकार उपस्थित हैं. इस मुबारक मौके पर नोएडा सुर संगीत की वरिष्ठ महिला सदस्य मिसेज माही ने अपनी सुमधुर आवाज में स्वागत गीत सुनाकर बधाई दी. कथा शिल्पी रामबाबू नीरव ने नोएडा सुर संगीत क्लब के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक मुझे जितने भी पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए उन सबसे बढ़कर है आप मित्रों का यह निश्छल प्रेम. अल्प समय में आपलोगों की मुहब्बत ने मुझे यह कहने पर विवश कर दिया है कि हम लोग युगयुगांतर से एक दूसरे के अभिन्न मित्र रहे हैं. साथ ही श्री नीरव ने पश्यंती की नायिका श्वेता से अपने साक्षात्कार का बड़े ही लोमहर्षक ढंग से वर्णन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ शायर श्री राजेन्द्र प्रसाद, श्री ठकराल साहब, अग्रवाल साहब, श्रीवास्तव जी, तथा अन्य लोगों ने भी अपने अपने उद्गार व्यक्त किये. इस पूरे कार्यक्रम के संयोजक संस्था के वरिष्ठ तथा संस्थापक सदस्य श्री विकास जी थे. विकास जी को उनकी कर्मठता के लिए श्री नीरव एवं श्रीमती नीरव ने आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद दिया.

0 comments:

Post a Comment

 
Top