बाराबंकी। धरती पर हरियाली बढ़ाने तथा मानव जीवन को स्वस्थ सुखी बनाने हेतु वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय भयारा रोड, मसौली ने वृहद वृक्षारोपण योजना संचालित की है जिसकी प्रशंसा चारों तरफ हो रही है। ग्रीन गैंग ने परिसर में हरियाली देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधन को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद बाराबंकी के महाविद्यालयों की तुलना में सबसे अधिक वृक्ष तैयार कर परिसर को हराभरा बनाने हेतु इन्हें सम्मानित करने का यह निर्णय लिया गया है।  

महाविद्यालय में वृक्षारोपण महोत्सव 2024 के अंतर्गत स्वयं की योजना के तहत तीसरे चरण का वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें अवध भारती संस्थान के अध्यक्ष डॉ राम बहादुर मिश्र, साहित्यकार समिति के अध्यक्ष डॉ विनयदास, अवधी अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष तथा ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग, सेवा निवृत्त डीएसपी साहित्यकार डॉ सत्या सिंह, गुलज़ार फाउंडेशन की प्रबंधक समाजसेवी गुलज़ार बानो, सेवा निवृत जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, साहित्यकार गीतकार डॉ कुमार पुष्पेंद्र, आँखें फाउंडेशन के सचिव रमेश चंद्र रावत, संस्कार भारती के अध्यक्ष डॉ अम्बरीष अम्बर, बिरजू संस्थान के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, बाबा बैजनाथ के वंशज प्रताप सिंह वर्मा सहित अनेक लोगों ने महाविद्यालय परिसर में नीम, फरेंदा, नींबू, बालमखीरा, बेल इत्यादि के वृक्ष लगाए। 

महाविद्यालय के शैक्षिक समन्वयक डॉ दिनेश सिंह ने बताया कि इस सत्र में 540 पौध रोपण का हमारा लक्ष्य है। जिसमें अबतक तीन चरणों में 360 पौध रोपित किये जा चुके हैं। प्राचार्य डॉ बलराम वर्मा ने बताया कि वर्ष 2018 में अपनी स्मृतिशेष माँ वीणा देवी व पिता सुधाकर ओझा की याद में गोरखपुर निवासी मयंक ओझा ने इस वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय की स्थापना किया था। तबसे अबतक लगभग 1200 वृक्ष परिसर में रोपित कर तैयार किये जा चुके हैं।

डॉ वर्मा ने यह भी बताया कि प्रबंधक जी की समाज हित में व्यापक सोच का परिणाम है कि हम लोग महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाने में सफल हुए हैं।

0 comments:

Post a Comment

 
Top