आगरा। हिंदी हाइकू परिषद एवं साहित्य साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून, को यूथ हॉस्टल में सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक राष्ट्रीय हिंदी हाइकू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

डॉ. सुषमा सिंह एवं डॉ. मिथिलेश दीक्षित की संयुक्त सूचनानुसार सम्मेलन में लखनऊ, भोपाल, इंदौर, झांसी, गाजियाबाद, नोएडा, बदायूं, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, दिल्ली, शिकोहाबाद और मैनपुरी सहित देश के विभिन्न शहरों से जाने-माने 100 साहित्यकार सहभागिता करेंगे। श्रीमती रमा वर्मा 'श्याम' के अनुसार सम्मेलन में दो सत्र होंगे। प्रथम सत्र में आठ साहित्यिक कृतियों और पत्रिकाओं का लोकार्पण और 35 साहित्यकारों को साहित्य श्री सम्मान से नवाजा जाएगा। द्वितीय सत्र में हाइकू पाठ एवं जापान की हाइकू काव्य विधा पर विद्वान साहित्यकारों द्वारा विमर्श किया जाएगा।

मीडिया समन्वयक कुमार ललित के अनुसार साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के निदेशक प्रोफेसर विकास दुबे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। जाने माने ब्लॉगर और कथाकार डॉ. रवींद्र प्रभात (लखनऊ) अध्यक्षता करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शांति नागर, विचार प्रवाह के संस्थापक मुकेश तिवारी (इंदौर), नए क्षितिज के संपादक डॉ. सतीश चंद शर्मा 'सुधांशु' (बदायूं) और डॉ. निहाल चंद शिवहरे (झांसी) विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे।

0 comments:

Post a Comment

 
Top