लखनऊ (1 सितंबर): विजय श्री फाउंडेशन द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में संचालित प्रसादम-सेवा ने माधवी फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष साहित्य भूषण डॉ मिथिलेश दीक्षित जी का जन्मदिन मनाया।

इस समारोह में परिकल्पना के संस्थापक प्रसिद्ध ब्लॉगर डॉ रवीन्द्र प्रभात जी, काव्या की अध्यक्ष निवेदिता श्री, कविता गुप्ता जी, डॉ शीला पाण्डेय जी, भाई पप्पू अवस्थी जी, जयंत जी, शर्मा जी, शुक्ला जी व इक़बाल राही जी सहित लखनऊ व बाराबंकी के अनेक साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। सभी ने डॉ मिथिलेश दीक्षित के दीर्घायु होने की कामना की। साथ ही, सभी विद्वानों ने प्रसादम-सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।
(डॉ राम बहादुर मिश्रा की रपट)
(डॉ राम बहादुर मिश्रा की रपट)
अदभुत अविश्वसनीय अकल्पनीय ऐसी शख्सियत ()डॉ मिथिलेश दीक्षित () विश्व विख्यात साहित्यकार को शत शत नमन, असँख्य हृतप्रफुल जन्मदिन मुबारक
ReplyDelete