लंदन
(25.05.2023)। बेल्जियम के हिन्दी साहित्यकार श्री कपिल कुमार को लंदन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स (ब्रिटिश पार्लियामेंट) में ब्रिटिश सांसद श्री विरेंद्र शर्मा, भारतीय उच्चायोग के मंत्री समन्वय श्री दीपक चौधरी, कौंसलर ज़ाकिया जुबैरी जी के हाथों "अंतरराष्ट्रीय साहित्य सेतु सम्मान" प्रदान किया गया। 
यह कार्यक्रम हिन्दी अकादमी, भारत और कथा यूके द्वारा आयोजित किया गया। इसमें भारत से आये लगभग चालीस साहित्यकारों ने भी भाग लिया। 

0 comments:

Post a Comment

 
Top