राम काव्य  में  मूल्य  चेतना विषय पर राष्ट्रीय  संगोष्ठी  का आयोजन 

झांसी (सांस्कृतिक संवाददाता)। उत्तर  प्रदेश  के  प्रसिद्ध   नगर झाँसी  में  डाॅ. मिथिलेश दीक्षित   और डाॅ. मोहन मुरारी शर्मा  ने माधवी फाउण्डेशन  और  विश्व  साहित्य  सेवा ट्रस्ट   के माध्यम  से   सम्पन्न  कराया जिसमें  प्रसिद्ध  विद्वानों  ने सहभागिता की ।


सबसे पहले समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध आचार्य पं. हरी ओम पाठक जी द्वारा माँ सरस्वती पूजन और श्रीराम पूजन के साथ किया गया । 

उसके बाद दोनो संस्थाओं के माध्यम से विद्वानों का सम्मान किया गया । 

समारोह का आयोजन तीन सत्रों में हुआ। तीनों सत्रों के अतिथियों में  डॉ. प्रमोद अग्रवाल आई ए एस, डॉ. सुषमा सिंह पूर्व प्राचार्य, विचार प्रवाह इन्दौर के अध्यक्ष श्री मुकेश तिवारी, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. पुनीत बिसारिया जी, संस्कृत शोध संस्थान के निदेशक डॉ. बी बी त्रिपाठी, राजकीय संग्रहालय के निदेशक डॉ. मनोज गौतम, प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. पुष्पा सिंघी, मधूलिका सिंह, डॉ. निहाल चन्द्र शिवहरे,डॉ.राम शंकर भारती, प्रताप नारायण दुबे,साकेत सुमन चतुर्वेदी,अभिराज पंकज आदि ने मंच को सुशोभित किया ।


समारोह में डाॅ. सुषमा सिंह, डाॅ. पुष्पा सिंघी, डाॅ. सुखराम चतुर्वेदी की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया । 

सभी सत्रों का संचालन डाॅ.निहाल चन्द्र शिवहरे और डाॅ. राम शंकर भारती ने किया ।

समारोह में नीहारिका जैन, मिथिलेश पाठक, सन्ध्या निगम, ब्रज लता मिश्रा, विजय परकाश सैनी,प्रगति सहाय, उमा शंकर खरे, डॉ. के के साहू, मंजू खरे , सुशील जैन, शरद मिश्रा, संजय राष्ट्र वादी, हर शरण शुक्ल, बलराम सोनी, राहुल मिश्रा, सतीश अकिंचन, रवि कुशवाहा, धर्मेंश सक्सेना, देवेन्द्र भारद्वाज, सनी शिवहरे, मालती शिवहरे, सुधीर रंजन भट्ट, एस के मेहरा, कुंज बिहारी गुप्ता, रमा शुक्ला आदि -आदि साहित्य कारों विद्वानों ने सहभागिता कर समारोह को सफल बनाया ।

0 comments:

Post a Comment

 
Top