"टीला उस्मानपुर ही पावा गणराज्य है, पुरातत्व विभाग इसकी खुदाई करे : डॉ. रमाकांत कुशवाहा "
उक्त बातें दीपदान महोत्सव समिति (D-MASK) के तत्वावधान में आयोजित पावा गणराज्य स्मृति महोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. रमाकांत कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि इसकी खुदाईऔर इसके इतिहास को विश्व पटल पर लाने तथा इसे पर्यटन स्थल कर रूप में विकसित करने की आवश्यकता है! उन्होंने कहा कि 7 अन्य पावा स्थान चिन्हित करने का प्रयास किया गया है. परन्तु डॉ. श्याम सुन्दर सिंह के शोध से साबित है कि टीला उस्मानपुर ही वास्तविक पावा गणराज्य है. पावा गणराज्य स्मृति जैसा कार्यक्रम कर इसे व्यापक पटल पर लाने के लिये उन्होंने D-MASK कमेटी के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस कार्यक्रम की शुरूआत अतिथिओं एवं आम जनमानस द्वारा तथागत गौतम बुद्ध और महावीर स्वामी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर की गई.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह (स. प्रो. बुद्धा पीजी कॉलेज, कुशीनगर) ने कहा कि कोई भी इतिहास तभी इतिहास माना जा सकता है जब इसका लिखित रूप उपलब्ध हो और जिस पर लोक परम्परा में स्थान हो और यह इतिहास तभी बनेगा जब इसका प्रमाण पुरातात्विक खुदाई से पुष्टि हो!
आस्था इतिहास का स्थान नहीं ले सकता है.
स्थानीय फ़ाज़िल नगर विधायक माननीय सुरेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पावा गणराज्य को देश के पटल पर लाने और इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये हर संभव प्रयास करूँगा. इस हेतु जहाँ भी पत्राचार करना पड़ेगा करूँगा।
जो भी अधिकत धनराशि बन पड़ेगी अपने निधि से दूंगा और जरूरत पड़ी तो मा. मुख्यमंत्री जी से इस मामले को रखूँगा। यह जनता के साथ-साथ हमारी रूचि का भी विषय है।
भारतीय किसान यूनियन (समाज) के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द सिंह सैंथवार ने कहा कि इस ऐतिहासिक स्थल को पावा गणराज्य के रूप में चिन्हित करने और उसे बुद्ध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में जो भी सहयोग बन पड़ेगा किसान यूनियन हर स्तर से सहयोग करेगा।
D-MASK अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पावा के ऐतिहासिक महत्व को विश्व पटल पर लाने और पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई करने पर जो भी खर्चा आएगा D-MASK के लोग गाँव-गांव भिक्षाटन कर धनराशि इकठ्ठा करेंगे! पावा गणराज्य स्मृति महोत्सव प्रत्येक वर्ष भव्यता के साथ मनाया जाएगा!
इस कार्यक्रम को D-MASK मंत्री राम बदन सिंह (पुजिप) शारदा कुशवाहा, शेषमणि गुप्ता ग्राम प्रधान, डॉ. रामकिशुन सिंह, समाजसेवी विश्वजीत सिंह सैंथवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सैंथवार मल्ल महासभा एवं पूर्व छात्र नेता, D-MASK प्रदेश ई. आर. एल. सिंह, संरक्षक राम सिंह मास्टर साहब, समाजसेवी छोटे सिंह (पुजिप), समाजसेवी प्रदुमन सिंह, नवनीत सिंह, राकेश यादव आदि ने भी इस कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. श्याम सुन्दर सिंह ने कहा कि अब वो सबेरा आ गया है, अब लोग जग गए हैं! अब पावा अपने ऐतिहासिक महत्त्व को प्राप्त करके रहेगा। अब मेरे शोध को सार्थकता मिल गई है
इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, संतकबीर नगर एवं कुशीनगर से विभिन्न समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियों और जन सामान्य के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के व. उपाध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र पीएस ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में इस संस्था के उपाध्यक्ष श्रवण पटेल की माता के कल दिवंगत होने की खबर मिलने पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य एस.पी. सिंह सैंथवार ने किया।
0 comments:
Post a Comment